जिले के कलाकारों को शादियों व अन्य समारोहों में बाजा बजाने की मिली अनुमति
नागपुर : कोरोना महामारी के फैलते प्रसार के कारण भारत सरकार ने जो देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था उसमे लगभग सभी निम्न आय वर्ग जनता ने आर्थिक तंगी झेली थी।
लॉकडाउन में बैंड वालों का व्यवसाय बंद होने से सीधे तौर पर 2500 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट है।
लेकिन अब जब लगभग सभी बाज़ार अनलॉक कर दिए गए हैं उसी के साथ अब जिले के कलाकारों को शादियों और अन्य समारोहों में बाजा बजाने की अनुमति भी मिल गई है।इसी बात से अब शहर के बैंड बाजा कार्यकर्ताओं, लाइटिंग,बग्घी समिति सभी में खुशी की लहर है।शादियों का सीजन भी आगया है और लगभग 8 महीने बाद उन्हें यह अनुमति मिली है।नए रोजगार की फिर से उम्मीद मिली है।
इस बार तो गणेश उत्सव व नवरात्रि में भी उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई थी किन्तु अब अनुमति मिलते ही फिर से उन्हें काम मिलने की खुशी है और सबने इस खुशी के संदेश के साथ बेंड प्रस्तुति भी दी।