InformativeNagpur Local
ग्राहक एप के जरिए मीटर रीडिंग अपलोड कर सकेंगे ,महावितरण ने की सुविधा
नागपुर :दरअसल लॉकडाउन के कारण घर घर जा कर मीटर रीडिंग लेना महावितरण के लिए संभव नहीं है साथ ही परिस्थिति के हिसाब से मुश्किल भी है।इसके चलते बिजली विभाग के लिए चिंताजनक परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी। और दूसरा यदि ग्राहकों को एक साथ 2-3 महीने का बिजली बिल एक साथ देते तो यह भी ग्राहकों के लिए कष्टदाई था।
अब महावितरण कम्पनी ने इसका एक उपाय ढूंढ़ लिया है इसके चलते अब ग्राहकों बस एक ऐप डाउनलोड कर के उस पर मीटर रीडिंग अपलोड करनी होगी।यदि ग्राहक का मोबाइल नंबर महावितरण कम्पनी के साइट पर रजिस्टर है तो आप प्ले स्टोर में जा कर एप डाउनलोड कर के आप रीडिंग अपलोड कर सकते हैं।यदि ग्राहक का मोबाइल नंबर महावितरण कम्पनी के साइट पर रजिस्टर नहीं है तो उस स्तिथि में साइट पर जा कर गेस्ट ऑप्शन पर क्लिक कर के मीटर रीडिंग अपलोड करने की कोशिश करें। इस पूरी प्रक्रिया में यदि किसी ग्राहक को कोई परेशानी आती है तो वे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।