Breaking NewsCOVID-19Nagpur Local
देश लॉक डाउन की खबर सुनकर लोगों में मची खलबली , हड़बड़ी में किराना दुकानों पर भीड़
नागपुर:देश में लॉक डाउन की खबर सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया है।कोरोना महामारी का तीसरा चरण चल रहा है और ऐसे में सब सुरक्षित रहें ये सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने अगले 21 दिनों के लिए देश को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है।ताकि लोग इस संक्रमण से बच सकें।हालाकि इस स्तिथि में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी ।किराना की दुकानें, दूध डेयरी, सब्जी फल की दुकानें,मेडिकल शॉप,एटीएम भी खुले रहेंगे।लेकिन फिर भी लॉक डाउन सुन कर लोग हैरान हो गए हैं और अफरा तफरी मे दुकानों पर भीड़ लगा रहें हैं।
जबकि ये समझने वाली बात है के ये सभी जरूरी दुकानें इस लॉक डाउन स्तिथि में पूर्व की तरह ही चालू रहेंगी।आम नागरिकों को इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है।हड़बड़ी में घर से बाहर ना निकले, किसी भी एक स्थान पर भीड़ ना बढ़ाएं।