नागपुर रेलवे कोच में बना रहा 560 क्वारंटाइन बेड
मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बात करें तो यहां स्पेअर में रखे 35 कोच को क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी है। एक कोच में 16 बेड बनाये जाएंगे जिससे पूरे 35 डिब्बों में 560 क्वारंटाइन बेड बन सकते हैं। इसमें कुछ कोच को डॉक्टर, परिचारिका व दवाइयों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे की भी पूरी तैयारी है, क्वारंटाइन मरीज को रखने के लिए रेलवे ने 10 कोच तैयार कर लिये हैं बाकी के 25 कोच जल्द ही तैयार होने वाले है ,भविष्य में क्वारंटाइन कोच की आवश्यकता लगने पर भी मध्य रेलवे नागपुर मंडल और कोच बड़ी ही तेज़ी से बनाने की तैयारी में है,पूरे देश में इस वक्त कई पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं इनके संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन करने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई, थर्ड स्टेज में मरीजों को क्वारंटाइन करने को लेकर पूरे देश के सामने बड़ी समस्या आ सकती थी, ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी इसमें अहम भूमिका निभाते हुए देशभर के रेलवे में लाखो क्वारंटाइन बेड तैयार करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान स्थिति में 10 कोच लगभग तैयार हो गये हैं। जिसे मांग के अनुसार भेजा जाएगा, बाकी 25 कोच तैयार करने का काम शुरू है,खास बात ये है कि इन कोच को जरूरत पड़ने पर कही भी भेजा जा सकता है और कही भी रुकाया जा सकता है ।