ClimateInformativeNagpur Local
बाढ़ आई और लाई महावितरण और जनता के लिए परेशानियां ,महावितरण को 9 करोड़ की हानि
इस बार बाढ़ के कारण पूर्व विदर्भ के भंडारा, नागपुर, गडचिरोली जिलों में महावितरण को बहुत हानि हुई है।
पूर्व विदर्भ के बाढ़ पीढ़ित क्षेत्रों में करीब 1.38 लाख कस्टमरों की बिजली भी बंद करनी भी पड़ी।
महावितरण कम्पनी की तरफ से बताया गया कि बाढ़ की लपेटें में आकर महावितरण कम्पनी को लगभग 9.20 करोड़ रुपयों की बड़ी हानि हुई है।फिलहाल अभी जिन क्षेत्रों में पानी उतर चुका है वहां के 1.23 लाख कस्टमरों की बिजली व्यवस्था पूरी सही तरीके से की जा चुकी है।
नागपुर और गडचिरोली जिले के दूर दूर क्षेत्रों में जहां बाढ़ का पानी अभी भी भरा है वहां के करीब 15000 कस्टमरों की बिजली अभी भी चालू नहीं हो पाई है।
625 गांव हैं बाढ़ पीढ़ित
नागपुर जिले में बीस हजार व भंडारा जिले में अठाविस हजार परिवारों की बिजली गुल हो गई थी।
विदर्भ में बाढ़ से कुल 625 गांव पीढ़ित हो गए। जिसमें सबसे ज्यादा 89000 कस्टमर्स गडचिरोली जिले में प्रभावित हुए।
सबसे अधिक 3.27 करोड़ की हानि भी गडचिरोली जिले में ही हुई है।नागपुर जिले में 2.68 करोड़ और भंडारा जिले में 3.20 करोड़ की हानि हुई है।
4334 ट्रांसफार्मरों में खराबी आने से नुकसान पहुंचा है।नागपुर प्रादेशिक प्रभारी प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी तथा मुख्य अभियंता दोडके ने मौदा डिस्ट्रिक्ट के माथनी का दौरा कर कुल हानि का जायजा लिया। जिन क्षेत्रों में अभी भी बिजली में ठीक से शुरू नहीं हुई है वहां सुधार कार्य प्रगति पर है।