बुरे राहु के क्या संकेत होते हैं ?
राहु ग्रह के बारे में आप जितना सुनेंगे और जितना लिखेंगे उतना कम है राहु व्यक्ति को राजा से रंक रंक से राजा बना देता है राहु ग्रह जिन लोगों का बहुत जोरदार होता है या उनके जन्म कुंडली में राजयोग बनाता है तो उस व्यक्ति की वह जिंदगी बना देता है और राहु की महादशा में उसे कहां से कहां पहुंचा देता है राहु एक महत्वाकांक्षी ग्रह है जो व्यक्ति को तमाम सुख सुविधा और हर प्रकार की भौतिक चीजें दे देता है ऐसे व्यक्ति को जिंदगी में किसी भी चीज की कोई कमी महसूस नहीं होती है
राहु राजनीति का भी कारक होता है एवं कई प्रकार की बंगले गाड़ी एवं बड़ा कारोबार में भी सहायक होता है
वह इसके विपरीत जिन लोगों का राहु जन्म कुंडली में खराब होता है उन्हें कई प्रकार की पीड़ा झेलना पड़ता है
राहु व्यक्ति को काफी तकलीफ दे देता है और उसे मानसिक रूप से इतना परेशान कर देता है कि उस व्यक्ति को समझ में नहीं आता है कि उसे जीवन में क्या करना है
राहु ग्रह खराब होने पर व्यक्ति को असमंजस में डाल देता है और उसे यह समझ में नहीं आता है कि उसे जीवन में क्या करना है क्या सच है क्या गलत है क्या अच्छा है क्या बुरा है राहु का सबसे बड़ा काम होता है जिनको कंफ्यूज करना
और दोहोरी विचारधारा उस व्यक्ति के दिमाग में लाकर उसे असमंजस में डाल देता है
जिन लोगों का राहु अष्टम भाव में होता है और काफी खराब स्थिति में होता है उन लोगों को कई कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है ऐसे लोगों को कोई रोग भी हो सकता है
खराब राहु व्यक्ति को परेशान करता रहता हैऔर व्यक्ति को यह समझ में नहीं आता है कि उसे करना क्या है
राहु व्यक्ति को एक ऐसे ऐसी स्थिति मैं डाल देता है जहां से निकल पाना नामुमकिन होता है
ऐसे व्यक्ति को दारू और शराब की लत लग जाती है
ऐसा व्यक्ति राहु खराब होने पर पागलों की तरह हो जाता है कई बार ऐसे रोग हो जाते हैं जिनकी कोई दवाई नहीं मिलती है या इनका कोई इलाज जल्दी नहीं मिलता है
कई प्रकार के व्यसन भी ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ जाते हैं
जैसे कि मैं आपको बताऊंगा कि राहु जो होता है यह सर होता है और केतु धड़ होता है जब आपका राहु खराब होता है आपके मस्तिष्क में आपके दिमाग में कई प्रकार की उलझन भी पैदा कर देता है
व्यक्ति ना चाहते हुए भी अपने ही लोगों से विवाद करने लगता है और परिवार के साथ भी अच्छे से नहीं रहता है
अगर किसी व्यक्ति का राहु खराब है और उसने गलती से गोमेद रत्न धारण कर लिया है तो उसे कई प्रकार की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है
तो ध्यान दीजिए आप अपने राहु की और और करिए उसके पूरे उपाय