राजधानी एक्सप्रेस मे बल्लारशाह से नागपुर तक मार्गरक्षी ड्युटी स्टाफ द्वारा ट्रेन के बी-01 कोच से दो लावारिस बैग, जिसके अंदर 41.16 किलोग्राम मादक पदार्थ
ट्रेन नं. 12433 राजधानी एक्सप्रेस मे बल्लारशाह से नागपुर तक मार्गरक्षी ड्युटी स्टाफ द्वारा ट्रेन के बी-01 कोच से दो लावारिस बैग, जिसके अंदर 41.16 किलोग्राम मादक पदार्थ,
जिसकी अंदाजन किमत 4,11,600/- रूपये को पकड़कर
अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी नागपूर को सुपुर्द किया गया |
दिनांक 16.02.2020 को ट्रेन मार्गरक्षी पार्टी स्टाफ प्रधान आरक्षक नागनाथ महामुरे तैनात आरपीएफ माडर्नायजेशन नागपुर तथा आरक्षक मुनेश कुमार गौतम तैनाती आरपीएफ थाना नागपुर इनकी ड्युटी ट्रेन नं. 12433 राजधानी एक्सप्रेस मे बल्लारशाह से नागपुर तक मार्गरक्षी ड्युटी पर तैनाती के समय करीबन 20.35 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आरपीएफ नागपुर से सुचना प्राप्त हुयी |
ड्युटी के दौरान नागपुर आने के पुर्व उन्हे बी-1 कोच के बर्थ नं. 09 व 10 के निचे दो पिठ्ठु रेग्जीन बैग एक का कलर ऑरेंज ग्रे तथा दुसरी का कलर आसमानी ग्रे लावारिश स्थिती मे दिखाई देने पर उपरोक्त दोनो स्टाफ ने उस बैग के बारे मे वहा पर मौजुद यात्रीयो से पुछताछ करने पर किसी ने भी उनका नही होने बाबत बताने पर उक्त स्टाफ द्वारा उक्त बैग की चैन खोलकर देखने पर ऑरेंज ग्रे कलर वाली बैग मे 01 बंडल तथा दुसरी आसमानी ग्रे कलर वाली बैग मे 01 बंडल जो कि खाकी रंग के टेप से लपेटे हुये है |
जिसमे से तेज गंद आती दिखाई देने पर उक्त स्टाफ ने तुरंत मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आरपीएफ नागपुर को सुचित करने पर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आरपीएफ नागपुर द्वारा आरपीएफ थाने नागपुर मे खबर करने पर उपनिरीक्षक जी.एस. एडले स्टाफ के साथ ट्रेन अटेन्ड किया |
गाडी आगमन पर उक्त स्टाफ दोनो बैग के साथ नागपुर स्टेशन के प्लेअफार्म नं. 01 पर कोच बी-1 से उतरकर प्लेटफार्म नं. 01 के आरपीएफ थाने के सामने मुख्य द्वार के पास दोनो बैग को रखा उक्त दोनो बैगो को चेक करने पर उसमे एक-एक बंडल जो खाकी रंग के टेप से लपेटे हुये पाये गये, जिसमे से गांजा जैसी तेज गंध आ रही थी |
दिनांक 17.02.2020 को उक्त बैग के पंचनामा हेतु राजपत्रित अधिकारी, दोनों पंचो तथा स्टाफ के समक्ष दोनो बैग के पंचनामा करने पर दोनों बैगो मे कुल दोनो बंडल मे 41.16 किलो गांजा जिसकी किंमत कुल किंमत 4,11,600/- रू. पाया गया, जिसे आगे की कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक जी.एस. एडले द्वारा जीआरपी नागपूर को ताबे मे देनेपर अपराध क्र. 42/2020 u/s 20 (b) (c) NDPS Act के तहत दर्ज किया गया मामले की जाँच जीआरपी API Sheikh द्वारा की जा रही है |
उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/आर.पी.एफ नागुपर श्री भवानी शंकर नाथ महोदय तथा श्रीमान सहा. सुरक्षा आयुक्त/आर.पी.एफ नागुपर श्री सरत पाढी महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया |