लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की संभावना
नागपूर:- *लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की संभावना , कई राज्यों ने की थी लॉक डाउन बढ़ाने की अपील*
दरअसल कोरोना संक्रमण ने धीरे धीरे भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं देश के कई राज्य कोरोना अलर्ट पर हैं जिसमें महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,तमिलनाडु, मध्यप्रदेश,तेलंगाना इसके अलावा दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है।
इन सब राज्यों के अलावा कई देश के कई राज्यों को और जिलों को पूरी तरह सील भी किया गया है।
पिछले 1-2 हफ्ते में ये संक्रमण तेज़ी से फैला है और प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में कई राज्य और विशेषज्ञ लॉक डाउन को बढ़ाने के पक्ष में हैं।
बताया जा रहा है के इस मंगलवार को उच्च स्तरीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी जिसमें देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस और व्यवस्था को सुनियोजित करने और लॉक डाउन को लेकर भी चर्चा हुई थी।किन्तु अभी तक लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर कुछ स्तिथि स्पष्ट नहीं हुई है।
सूत्रों के हवाले से भी यह बताया जा रहा है मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा हो सकती है।अब आगे की प्लानिंग में सरकार मॉल,सिनेमाघर,ऑफिसेस और धार्मिक स्थल को कब तक खोलने के आदेश जारी करेगी इसको लेकर अभी कोई ठोस बात अभी सामने नहीं आयी है।इंटरनेशनल फ्लाइट्स और उड़ानों को भी फिर से शुरू करने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।हो सकता है के लॉक डाउन को चरणबद्ध तौर पर खोला जाए सभी स्तिथियों को लेकर विचार विमर्श चल रहा है। इसके साथ ही लॉक डाउन आगे बढ़ाने को लेकर लोग तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करते हुए लॉक डाउन बढ़ाने के आदेश दे।हालाकि यह बातें सिर्फ कयासों के तौर पर की जा रही है फिलहाल स्तिथि पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।