सरकार के बंद के आदेश के बावजूद चल रहे थे रेस्टोरेंट्स ,होम मिनिस्टर सहित हल्दीराम के रेस्टोरेंट पर भी हुई कार्यवाही
नागपुर : अब तो यह बात सभी लोगों में आम होगयी है के कोरोना महामारी के चलते कई शहरों और राज्यों में बंद की स्तिथि है। प्रशासन लगातार आदेश दे रहा है के मॉल्स,सिनेमा घर,होटल,रेस्टोरेंट,ऑफिस कुछ दिनों के लिए बंद करें ।यहां तक के अब तो मंदिर भी बंद है और ट्रेन जो के परिवहन का मुख्य साधन है।
लेकिन फिर भी कुछ लोग है के वो इन सभी चेतावनियों को गंभीरता से नहीं ले रहे।जनता तो दूर की बात है जब अनिल देशमुख जी जैसे राज्य के गृह मंत्री के ढाबे और रेस्टोरेंट अभी भी खुले हुए है ऐसे में आप आमजन से क्या उम्मीद कर सकते हैं? हालाकि उनके ढाबों और रेस्टोरेंट पर कार्यवाही चल रही है । इसके अलावा आज मंत्रीजी अचानक पहुंचे हल्दीराम और सुजल सब्जी की शॉप पर वहां भी कार्यवाही की गई ।इसके साथ ही और भी कई जगह छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।
अब जनता को पूरी तरह सतर्क और जागरूक होने की जरूरत है यदि सरकार किसी चीज से जुड़े आदेश दे रही है तो निश्चित ही मामला गंभीर होगा।कुछ दिनों की परेशानी के बाद हो सकता है हम पूर्णतः इस महामारी से निजात पा सकें।