अपार्टमेंट में चल रही बिना अनुमति के हरे भरे पेड़ की कटाई
नागपुर : एक तरफ तो सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंतित है।इसके साथ ही जहां पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण की घटनाओं पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है ।वहीं दूसरी ओर शहर के भूमि आर्केड नवरात्रा रोड क्वेटा कॉलोनी ,लकड़ गंज के अपार्टमेंट में अवैध रूप से पेड़ों को काटा जा रहा है।बताया जा रहा है के यहां पर जो पेड़ काटने की गतिविधि चल रही है।उसकी शासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बिना अनुमति ही पेड़ की कटाई चल रही है । और बताया यह भी जा रहा है के अपार्टमेंट में कटाई का मुख्य कारण अवैध निर्माण करके शेड डालना है।
बिना अनुमति पेड़ काटने का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए है लेकिन प्रशाशन इस पर कब कार्यवाही करता है यह देखने वाली बात होगी।साथ ही में यह घटना वन विभाग की लापरवाही की ओर भी इशारा करती है ।कुछ लोग मनमानी से पेड़ काटे जा रहें है। प्रशाशन को इस स्तिथि में कुछ कड़े कदम उठाने की जरुरत है ताकि बिना अनुमति कोई हरे भरे पेड़ को नष्ट सके।
अवैध पेड़ कटाई को दर्शाती कुछ तस्वीरें।