आईएएस अधिकारी मुंडे ने आते ही लगाई ठेकेदार की क्लास ,झटपट हुआ सड़क निर्माण का काम शुरू |
शासन के आदेशों का यदि समय पर ठीक से पालन होने लग जाए तो इसमें कोई शक की बात नहीं के हर शहर या राज्य की सूरत ही बदल जाएगी।दरअसल मामला कुछ इस तरह का है के बहुत समय से शहर के ओरेज सिटी से खामला रोड और उसके आसपास चल रहे है सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही से काम चल रहा था ।जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा था।
लेकिन अब ऑरेंज सिटी से खामला रोड के कुछ ये हाल है के कार्य बहुत ही प्रगति से आगे बढ़ रहा है जानना चाहते है ऐसा हुआ कैसे ? असल में राज्य महानगर पालिका में कुछ दिनों पूर्व ही निगम आयुक्त आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंडे ने पदभार संभाला है। और आते ही उन्होंने सड़क निर्माण और उसकी गुणवत्ता व कार्य के प्लान पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
यहां तक के आलम ये है के जहां दूर दूर तक महीनों कोई ठेकेदार या मजदूर साइट पर नजर नहीं आते थे। वहां हाल यह है के सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और तो और अभी रोड का काम पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ के फुटपाथ पर पीले काले रंग की पुताई शुरू होगई है।
एक तरह से देखा जाए यदि ऐसा ही चलता रहा तो कई काम समय पर और अच्छी क्वालिटी के साथ पुरे होंगे।