आठवडी बाज़ार में हुई ग्राहकों की हुई भीड़,लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां
नागपुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैसे तो पूरे देश भर में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है।नागपुर शहर की कई मंडियां बंद है इसी के साथ कई दिनों से कामठी बाज़ार और आठवडी बाज़ार भी बंद था।पर शुक्रवार को कुछ व्यापारियों ने आठवडी मार्केट में ग्राहकों के लिए भाजी की दुकानें खोल रखी थी।सब्जी भाजी खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ आयी और लोगों ने सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों को ताक पर रखते हुए खरीददारी की।
शुक्रवार को ट्रक व छोटे माल वाहन आठवडी मार्केट में दिखाई दिए।बाज़ार में नागरिकों की भीड़ की खबर मिलते ही अधिकारियों ने जनता से भीड़ ना करने और सोशल डिस्टन्सिंग के नियम पालन करने का आग्रह किया।
साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है के प्रशासन अब सोशल डिस्टन्सिंग और सरकारी अनुदेशों का पालन ना करने पर सख्त कार्यवाही करने जैसे कदम भी उठाएगा।