InformativeNagpur Local

उत्तर नागपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन 137 लोगों ने किया रक्तदान

आज डॉ. बाबासाहेब आबेडंकर रूग्णालय व अनुसंधान केंद्र, कामठी रोड, नागपुर में उत्तर नागपुर कांग्रेस कमेटी की तरफ से डॉ. नितीन राऊत माननीय ऊर्जा व पालक मंत्री नागपुर इनके प्रमुख उपस्थिति में रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया. कांग्रेस के इस रक्तदान शिबीर में 137 लोगों ने रक्तदान किया.
nagpurupdates
 रक्तदान शिबीर का आयोजन राज्य सरकार के आह्वान और अस्पताल में हो रही रक्त की कमी को देखकर किया गया. रक्तदान के लिए आने वाले सभी लोगों को समय के अनुसार सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक का समय दिया गया था, जिस कारण से एक समय पर ज्यादा लोगों की संख्या इकट्ठा ना हो सके और सभी के द्वारा समय का पालन कर रक्तदान किया जा रहा था. रक्तदान शिबीर में आने वाले सभी को मास्क का इस्तेमाल और सैनिटाइझर के उपयोग से हाथ साफ करना जरूरी किया गया था. किसी रक्तदाता को कोई परेशानी ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई थी.
nagpurupdates
रक्तदान शिबीर, इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय नागपुर (IGGMC) के सहयोग से किया गया, शिबीर के आयोजकों ने सभी डॉक्टर और नर्स का स्वागत और एक साथ ताली बजाकर सभी का धन्यवाद किया.
रक्तदान शिबीर का शुभारंभ डॉ. नितीन राऊत ऊर्जा व पालक मंत्री नागपुर इनके प्रमुख उपस्थिति मे किया गया इस रक्तदान शिविर का आयोजन उत्तर नागपुर कांग्रेस कमेटी के सुरेश पाटील, असद खान, अजित सिंह, धीरज पांडे, सतीश पाली, गौतम अंबादे ने किया.
इस रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के संगठन कृष्ण कुमार पांडे, वरिष्ठ नगरसेवक प्रफुल गुळदे पाटिल, प्रदेश सचिव संजय दुबे, सुरेश जग्याशी, फिलीप जयसवाल, दिनेश यादव, विजया हजारे, सलीम खान, हिरा गेडाम, रविन्द्र सिंग राणा, कुमार रामटेके, इरशाद शेख, हनिफ सिदीक, आमिर नुरी भेंट दि.
nagpurupdates
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में दिपक खोबरागडे, सलीम मस्ताना, आशिफ शेख, पंकज सावरकर, चेतन तरारे, गोविद गौरे, निखिल सहारे, अलिम बफाती, इमरान खान, सागर उइके, सन्तोष खडसे, पंकज नगरारे,  निलेश खोबरागडे, सचिन वासनिक, शेख शहनवाज, गणेश धुर्वे, आतिश साखरे, प्लाश लिगायत, अविनाश ताडेकर, धीरज गुप्ता, मुना पटेल, अजय वजारी, अशोक नगरारे, अरविंद बदोले,आकाश इंदुरकर, बडु नगरारे, प्रतिक शेन्डे, रत्नदीप गणवीर, स्वपनिल धाडे, अजमल अहमद, विपुल महल्ले आदि ने सहभाग लिया.

Team Nagpur Updates

Nagpur Updates is your local/Digital news, entertainment, Events, foodies & tech website. We provide you with the happening news, Page3 Contain and all about Nagpur Foodies & Infrastructure from the Nagpur and world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Disable Your Add Block To View Page.