कलमना बाज़ार स्थित कृषि उपज मंडी में उमड़ी भीड़ , सोशल डिस्टन्सिंग नियम हुआ नजरअंदाज़
नागपुर : दरअसल कलमना कृषि उपज मंडी में इस शुक्रवार फलों की आवक अच्छी रही उसके साथ ही मंडी में स्थानीय नागरिकों और फल विक्रेताओं की भारी भीड़ जमा हो गई।जहां एक तरफ राज्य में कोरोना वायरस तेज़ी से फ़ैल रहा है वहीं मंडी में ग्राहकों की इस भीड़ को देख के प्रश्न यह उठता है के ऐसी भीड़ में सोशल डिस्टन्सिंग को नजरअंदाज करते हुए नागरिकों को कैसे नियंत्रित किया जाए। या फिर प्रशासन इस बाज़ार बंद करने के निर्णय पर क्या विचार करेगा.
मुंबई में कृषि उपज मंडी जो की हर गुरुवार को लगती है और पुणे में कृषि उपज मंडी जो की हर शुक्रवार को लगती है।हालाकि बहुत बड़ी मंडी है पर फिलहाल प्रशासन ने कोरोना विषाणु के चलते इन्हें बंद करने का निर्णय लिया है। किन्तु नागपुर में फिलहाल कलमना बाज़ार कृषि उपज मंडी को बंद करने पर संशय है।
प्रशासक सचिव राजेश भूसारी ने कहा के उन्होंने बाज़ार को सेनिटाइज करने का सुझाव भी दिया है । साथ ही मंडी में काम करने वाले मजदूरों को भी मास्क वितरित करने की बात हुई है।लेकिन फिलहाल शुक्रवार बाज़ार बंद के फैसले को लेकर भूसारी ने कोई बात स्पश्ट नहीं की।
कल जब शुक्रवार को फलों का बाज़ार लगा तो लोगों की काफी भीड़ उमड़ गई।कई लोगों ने तो सोशल डिस्टन्सिंग के सभी नियमों को ताक पर रख दिया।