COVID-19InformativeNagpur Local
कहीं कोरोना आपके दरवाजे पर तो नहीं दे रहा दस्तक,नागपुर के सतरंजीपूरा में मिले 6 पॉजिटिव केसेस
नागपुर: बताया जा रहा है के रविवार के दिन कोरोना पीड़ित एक मरीज़ की मृत्यु हुई थी अब उसी व्यक्ति के परिवार के 6 और सदस्यों में कोरोणा संक्रमण पाया गया है।ये खबर फैलते से ही आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों में सनसनी फैल गई है।
वैसे तो प्रशासन कड़े प्रयास कर रहा है के लोगों में सोशल डिस्टन्सिंग और जागरूकता कायम रहे। किन्तु अब नागपुरवासियों को और गंभीरता से इसे लेने की जरूरत है।जैसा के प्रशासन सबको चेता रहा है के घर में रहें , सोशल डिस्टन्सिंग को फॉलो करें और यदि आपको लगता है के आप सर्दी जुखाम से पीड़ित हैं तो आप स्वास्थ्य विभाग से तुरंत संपर्क करें।
लगभग 22 से ज्यादा राज्यों में संक्रमण दिनों दिन भयावह रूप लेता जा रहा है।कई राज्यों और जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है।