COVID-19InformativeNagpur Local
कोरोंना के चलतें देशभर में लॉक डाउन से गरीब परिवार पलायन को मजबुर , नागपुर के कई सोशल ग्रुप ने की मदद
आज मनसर में नागपुर से मध्यप्रदेश की ओर पलायान कर रहे सभी गरीब परिवार के मजदूर लोगों के लिये सिप एंड बाइट रेस्टोरेंट के सामने भोजन की व्यवस्था की,साथ ही उन्हें हाथ धोने, पाणी पीने, हैंडवॉश, सैनिटाइजर का उपयोग करने के बारे में भी प्रात्यक्षिक जानकारी दी । साथ ही एक-एक मीटर की दूरी पर चुने से चिन्हित कर बॉक्स बना कर एक दूसरे से अंतर रखने के बारे में समझाया गया
बेचारे गरीब मजदूर नागपुर से मध्यप्रदेश के दो-दो सौ किलोमीटर की दूरी तक पैदल यात्रा कर अपने घरों को लौट रहे हैं
इसी प्रकार आनेवाले दस दिनों तक रोज इसी प्रकार भोजनदान सभी साथियों की मदत से किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम हेतु उदयसिंग उर्फ गज्जू यादव महासचिव ना.जि.कॉ.क(ग्रामीण), श्री प्रेमगिरी गोस्वामी, श्री विश्वनाथ चावड़ीपांडे इन्होंने विशेष सहयोग किया,साथ ही सौ कला ठाकरे सभापती, पं.स रामटेक, श्री रणवीर यादव,सौ अलका गोस्वामी, डॉ कल्याणी गोस्वामी,दुर्गेश नायडू, मोहन भगत, आशीष कलंबे, वसीम खान,पुरुषोत्तम बरबटे, अरुण खरवड़े,शाहरुख खान,आशीष दारोडे,सागर ब्रिजवानी,जितेंद्र चंदनखेड़े,मयूर तालेगांवकर,नितेश ठाकुर,रॉकी चवरे,शंकर उइके,मयूर भीमटे,मंगेश गोस्वामी, कौस्तुभ गोस्वामी, धर्मपाल डोंगरे,राजा काठोके, प्रतीक साखरे, हर्ष ढगे इन्होंने सहकार्य किया ।