कोरोना को देश सें भगानें कें लिए नागपुर कें युवा नें शुरु की गो कोरोना गो रन
– कोरोना को देश सें भगानें कें लिए नागपुर कें युवा नें शुरु की
गो कोरोना गो रन…..अपनें ही मकान कें टेरेस पर पुरे ५१ किलोमीटर की दौड लगाएगा युवा….युवा का नाम अतुल कुमार चौकसे…..नागपुर का रहनेंवाला हैं युवा….
– दिन प्रति दिन बढ़तें जा रहा है कोरोना का प्रकोप….जिसे रोकने का एक मात्र उपाए हैं सोशल डिस्टन्सिंग, मास्क का पहनावा और सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन का पालन…..पर बावजुद इसके, लोग फिर भी नहीं कर रहे है इन् नियमों का पालन….
– इसी हेतु जनजागरण करनें कें लिए अरनें ही मकान कें टेरेस पर दौड लगाना आरंभ कर लिया हैं अतुल नें….आज तडके पौनें ६ बजे की अतुल नें दौड की शुरुआत…INTERNATIONAL ULTRA मैरेथॉन रनर हैं अतुल…पुरे ५१ किलोमीटर दौडेगा अतुल टेरेस पर….
– अतुल नें बताया stay at home & save life और go कोरोना go …. fit india healthy india है उसकें दौड कें हेतु…..इस दौड़ की प्रमाणिकता हेतु जीपीएस सॅटॅलाइट घडी का भीं प्रयोग किया हैं अतुल नें.