डॉ जय देशमुख ने दी कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ,कहा डरने की नहीं सावधानी रखने की जरूरत
नागपुर : कोरोना वायरस को लेकर चल रहे हालातों और डर के बीच शहर के जाने माने डॉक्टर जय देशमुख ने क्या कहा आइए हम जानते हैं।दरअसल डॉ देशमुख का कहना है के कोरोना वायरस से हमें डरने की नहीं अपितु सावधानी रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा हालाकि हमारे देश में कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं किन्तु असल बात यह है के हाल फ़िलहाल के आकंड़े देखें जाएँ तो इस वायरस की मृत्यु दर भारत में बहुत कम रही है लगभग 18% लोग इसका इलाज करवाने के बाद ठीक भी हो गए हैं।
कुछ लोग इसकी तुलना स्वाइन फ्लू ,डेंगू , हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों से की जा रही है किन्तु इसकी तुलना किसी भी वायरस से करना गलत है। हालाकि अभी इस वायरस से लड़ने के लिए कोई सटीक वैक्सीन मार्केट में नहीं आया है।लेकिन ऐसा नहीं है के यदि आप कोरोना से संक्रमित हो जाते है तो आपकी मृत्यु तय है इससे बचा जा सकता है।
यदि 100 लोगों को यह संक्रमण होता है तो उसमें से सिर्फ 2 -3 व्यक्तियों की मृत्यु होने की संभावना हो सकती है वह भी आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है।इसलिए इससे डरने या घबराने की बजाय सामान्य सर्दी बुखार भी हो तो तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें। इस बीमारी से लड़ने के लिए सही समय पर सही कदम उठाना ही बचाव है। अपने आसपास की चीज़ों को साफ रखें और सावधान रहें इससे बचा जा सकता है।