तब्लीगी जमात के मुख्य मौलाना साद पर रजत शर्मा ने ट्वीट कर साधा निशाना – कहा मौलाना साद कुछ मदद करेंगे ?
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मौजूद मरकज से तबलीगी जमात के 2346 लोगों का निकला गया था उसमे से कुछ जमातियों को दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।दिल्ली सरकार द्वारा बताया जा रहा है के कुल पकड़े गए जमातियों को पृथक कर लिया गया है, किन्तु जमात को लेकर रोज़ नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। ऐसे में यह संक्रमण पुरे देश में तेज़ी से फैलने का खतरा है। देश भर में जमात से जुड़े लगभग 9000 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
आज पता चला दिल्ली में मरकज़ से 2,346 लोगों को निकाला गया उनमें से 712 इंफ़ेक्टेड निकले हैं. जाँच में 50 लोगों का पता फ़र्ज़ी निकला. कई के फ़ोन बंद हैं. अगर इनमें से एक भी इंफ़ेक्टेड हुआ तो ख़तरे की बात है. मौलाना साद कुछ मदद करेंगे?
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) April 12, 2020
बताया जा रहा है के मरकज से फ़िलहाल 712 लोग इन्फेक्टेड पाए गए है। दिल्ली प्रशासन द्वारा जांच जारी है कुछ लोगों ने तो अपना एड्रेस फ़र्ज़ी लगवाया हुआ था तो कुछ के फ़ोन बंद आ रहे हैं।
सरकारी सूत्रों की एक टेंटेटिव लिस्ट जारी की गयी थी जिसके मुताबिक लगभग 41 देशों के 950 से अधिक नागरिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। जिसमे से कुछ नागरिक इंडोनेशिया , बांग्लादेश,नेपाल,मलेशिया,थाईलैंड आदि कई आस पास के देशों से शामिल हुए थे।हालांकि अभी यह पुरे तौर पर स्पष्ट लिस्ट नहीं है।
तब्लीगी जमात के कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गयी लापरवाही के सामने आने के बाद से मुख्य आरोपी मौलाना साद फरार चल रहे हैं।चिंता का विषय यह है के कोरोना संक्रमण से बड़े बड़े देश भी बेहाल हो चुके हैं ऐसे में इस तरह की लापरवाही देश को किस भयावह स्तिथि में ला सकती है। इसी बात को लेकर प्रसिद्ध जनर्लिस्ट और एंकर रजत शर्मा ने भी अपनी चिंता जताई है। ट्वीट करते हुए उन्होंने मौलाना साद पर निशाना साधा है के क्या अब वह स्तिथि में किसी तरह से प्रशासन की मदद करेंगे जब धीरे धीरे राज्य में संक्रमण फैलता जा रहा है।