दुर्घटनाओं को खुला न्योता देती और महावितरण की व्यवस्थाओं की पोल खोलती ,ओमनगर माध्यमिक शाला के पास स्थित खुली डीपी
नागपुर : वैसे तो महावितरण कंपनी विधुत वितरण और लाईट मेंटेनेंस पर राज्य के लाखों रुपये खर्च कर रही है । पर ऐसा लग रहा है कि डीपी की देखभाल और स्थानीय लोगो की सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।
बात है विभाग नंबर 26 वथोड़ा ओमनगर माध्यमिक शाला के पास लगी विधुत वितरण डीपी की।यह डीपी खुली हुई है तार बाहर निकाल रहे हैं। जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान और डर में है के कोई बच्चा ,कोई व्यक्ति या खुला जानवर इसकी चपेट में न आजाये ।
डीपी ओमनगर माध्यमिक शाला के ठीक पास में स्थित है। ऐसे में आप समझ सकते है यदि तुरंत डीपी को बंद नहीं किया गया तो आने वाले समय में ,ये बच्चों और आसपास से आने जाने वाले लोगों के लिए कितनी भयानक स्तिथि हो सकती है। कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है ।पर किसी अफसर का इस तरफ ध्यान नहीं है।
दरअसल समाजसेवी गौरव गुप्ताजी का कहना है ,के कुछ समय पूर्व उन्होंने महानगर वितरण को निवेदन देकर डीपी के बिगड़े हालत और स्थानीय रहवासी व बच्चों पर खतरे की जानकारी भी दी थी।लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसी स्तिथि में महावितरण कार्यवाही में इतना समय क्यों ले रही है इसका कोई ठोस कारण समझ नहीं आ रहा है।दुर्भाग्यवश कोई हादसा होजाता है या किसी के साथ दुखद अनहोनी होजाये तो ऐसे में यह किसकी जिम्मेदारी है।