देश में लॉकडाउन होने के बावजूद नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है, जिसे देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
सरकारी सूत्रों की माने तो आने वाले समय में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर फैसला किया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आ गई है और गांव से लेकर जिले तक उन लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जो शहरों से पलायन कर गांव पहुंचे है।
देश और दुनिया में कोरोना संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सिर्फ भारत में ही कोरोना मरीजों की संख्या 1000 पार हो चुकी है जिसमें 20 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संकट भारत के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अपनी जड़ बना चुका है। लगातार बढ़ते मामलों से आमजन और सरकार का हल बेहाल है। देश में लॉकडाउन होने के बावजूद नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है, जिसे देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।