नागपुर की क्राइम डिटेक्शन टीम व एंटी हॉकर्स ने मिलकर किया सराहनीय कार्य
नागपूर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 इटारसी छोर पर 01 लावारिस बैग मे अँग्रेजी शराब की 140 बोतले , जिसकी किंमत 11,900/- रुपये को लावारिश हालत मे पकड़कर अग्रीम कार्यवाही हेतू राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर को सुपूर्द किया।
दिनांक आज 02.12.2020 को समय 07.55 बजे तथा Anti Hawkers and Crime detection टिम के स.उ.नि. सीताराम जाट, महिला प्रधान आरक्षक उषा तिग्गा, महिला आरक्षक अश्विनी मूलतकर, आरक्षक श्याम झाड़ोकार, आरक्षक जितेंद्र कुमार व आरपीएफ थाना नागपूर के उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक जगत सिंह आरक्षक बी.बी. यादव और राज्य उत्पादन शुल्क अ-1 विभाग नागपुर के उप निरीक्षक विनोद भोयर व आरक्षक चंदु गोबाड़े के साथ संयुक्त रेड किया गया । रेड के दौरान नागपुर रेलवे स्टेशन के PF No. 02 इटारसी छोर पर 01 लावारिस बैग दिखाई दिया, जिस बाबत आस पास के यात्रियो से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने उक्त लावारिस बैग पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया | बाद उक्त लावारिस बैग को आरपीएफ थाना नागपुर लाकर स.उ.नि. सीताराम जाट द्वारा दो पंचो समक्ष खोलकर देखने पर मध्य प्रदेश राज्य निर्मित अँग्रेजी शराब की 140 बोतले पाई गई|
जिसे निरीक्षक आरपीएफ थाना नागपुर के आदेशानुसार अग्रीम कार्यवाही हेतू राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर को सुपूर्द करने पर अपराध क्र. 71/2020 धारा 65 (ई) मुंबई दारू बंदी कायदा के तहत मामला पंजीकृत किया गया |उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त,आर.पी.एफ/नागपुर श्री. आशुतोष पाण्डे महोदयजी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में की गई ।