COVID-19Nagpur Local
नागपुर में गहराया कोरोना का खतरा , आज 6 नए केस दर्ज हुए
नागपुर : आज सुबह से 6 नए कोरोना के मामले सामने आए जो एरिया सील किए गए है उसमें इतवारी , किराना मार्केट, मस्कासाथ परिसर ,को पूरी तरह से सील किया गया है।दरअसल बताया जा रहा है के जो नए कोरोना पॉजिटिव केसेस मिले है वो सतरांजीपुरा कोटना पॉजिटिव पेशेंट की संपर्क में आए थे ।
फिलहाल विभाग इस पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज करने का प्लान बना रहा है।
इस तरह से देखा जाए तो शहर में कुल 25 कोरोना पॉजिटिव होगये है।फिलहाल महाराष्ट्र राज्य कोरोनावायरस में बढ़ता जा रहा है। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस 1364 अभी तक दर्ज हुए हैं ।