पुलिस प्रशासन को अब होना होगा और कठोर कहीं महामारी भयवाह रूप ना लेले
जिस तरह से शहर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कई दिनों में बड़े है उसको देख कर कहना उचित होगा के अब पुलिस प्रशासन को नागरिकों को और सख्ती से नियमों का पालन करवाना होगा।
जानकारों की मानें तो कई लोग लॉक डाउन को लेकर गंभीर नहीं है।कोई सुबह मॉर्निंग वॉक करता दिख रहा है तो कई लोग घर के आसपास रह रहे पड़ोसियों से बिना मास्क पहने बातें कर रहे हैं तो कुछ लोग प्रशासन द्वारा दी जा रही जरूरी कामों के लिए छूट का फायदा उठा कर कुछ ना कुछ काम से घर से बाहर निकलने से बाज़ नहीं आ रहे। कोई बेवजह घर से बाहर सड़क पर घूम रहा है तो कोई नाईट वॉक कर रहा है।
पुलिस भी अब ज्यादा सख्ती नहीं दिखा रही है किन्तु सोचने वाली बात है यदि इसी तरह से हम लॉक डाउन और इस महामारी को गंभीरता से नहीं लेंगे।तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड का भयानक रूप लेलेगा।कुछ लोगों का तो यह मानना है साहब सिर्फ दण्ड बैठक या कान पकड़ने वाली बात से तो साहब हम कहां मानने वाले है।हम तो जब तक सख्त सजा या कुछ डंडे नहीं बरसेंगे या थोड़ी कड़ी कार्यवाही नहीं होगी प्रशासन की बात ही नहीं मानेंगे।
हालाकि पुलिस प्रशासन प्रयासरत है के लोग शासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से फॉलो करे लेकिन लोगों के लिए अब प्रशासन को और सख्ती करके शासन के आदेशों का अनुपालन करवाना होगा।