पुलिस स्टेशनों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों में आक्रोश,वेतन और कार्यअवधि में कमी के आदेश |
नागपुर :पुलिस विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारी इन दिनों काफी परेशानियों का सामना कर रहे है। दरसअल मामला यह है के पुलिस महासंचालक विभाग को , महाराष्ट्र शासन ग्रह विभाग से एक आदेश प्राप्त हुआ है । आदेश के हिसाब से सफाई कर्मचारियों के प्रति माह वेतन मान और कार्य की अवधि में कटौती कर उन्हें कम करदिया गया है।
इस आदेशानुसार सफाई कर्मचारियों के प्रतिदिन काम करने के समय को घटाकर सिर्फ 4 घंटे का कर दिया गया है।उसके साथ ही पूर्व वेतन में परिवर्तन हुआ है और उसे घटा कर नया वेतन 3500 /- रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इस आदेश के सूचना सफाई कर्मचारियों को देदी गयी है। आदेश ज्ञात होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। इस आदेश के अनुसार सफाई कर्मचारियों की पुलिस स्टेशनो से छटनी के भी आदेश है । विचार करने योग्य बात यह भी है के शासन की ऐसी क्या परिस्थितियाँ थी जो यह आदेश लाने की जरुरत पड़ गयी।
ये आदेश इस महीने की 01.02.2020 को लागू करदिया गया है। जिससे सभी सफाई कर्मचारी विभाग से ,नाखुश है।सभी इस आदेश को लेकर चिंता में पड़ गए है और इसी मामले को लेकर अब वो पुलिस आयुक्त से मिलने की मांग कर रहे है ।सफाई कर्मचारी मिलकर अपनी आर्थिक स्तिथि और आदेश के सिलसिले में बात करेंगे ।अब देखना यह है के उनकी समस्याओं को लेकर कुछ निवारण हो पाता है या नहीं।