बढ़ते कोरोना मामलों से मुंबई बना हॉटस्पॉट , राज्य के मुख्यमंत्री ठाकरे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
कोरोना संक्रमण के दिन ब दिन बढ़ते मामलों से मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती जा संख्या से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है। कहीं दवाइयां की तो कहीं वेंटीलेटर तो कहीं ऑक्सीजन और कहीं बेड की कमी होने लगी है । देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के कोरोना से बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए अब राज्य सरकार तथा BMC ने पांच सितारा होटलों को कोविड सेंटर में परिवर्तित करने का फैसला किया है।
BMC ने बताया कि शहर के दो 5 स्टार होटलों को कोरोना पेशेंट्स के लिए तैयार किया गया है। हालांकि इन होटलों में कोरोना के सीरियस पेशेंट्स को नहीं रखा जाएग। माइल्ड सिम्टम्स वाले पेशेंट्स ही यहां रहेंग। मरीन ड्राइव में इंटरकांटिनेंटल होटल में 22 तथा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में ट्राइडेंट होटल में 20 बेड का कोविड हॉस्पिटल रेडी किया गया है।
इन होटलों को प्राइवेट हॉस्पिटल्स के तौर पर उपयोग करने की परमिशन मिली है। बीते दिनों BMC ने बताया था कि वेंटिलेटर और बिना वेंटिलेटर वाले इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) के बेड करीब-करीब फुल हो चुके है। शहर के हॉस्पिटल्स में 80% तक कोरोना पेशेंट्स बेड पर हैं. जबकि 98% ICU के बेड भरे हुए है।
राज्य के मुख्यमंत्री माननीय ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कहा कि राज्य में इस वक़्त 5.64 लाख उपचाराधीन मरीज है। यह संख्या 30 अप्रैल तक बढ़कर 11 लाख के पार जाने की आशंका है।