Uncategorized
भारत सरकार ने जारी किया कोरोना वायरस अवेयरनेस टेप,कॉल डिले से परेशान हुए लोग
दरअसल भारत सरकार के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से लड़ने की लिए जनहित में जारी किया है एक अवेयरनेस टेप । यह टेप किसी क्षेत्र विशेष नहीं अपितु पुरे देश के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य है। किन्तु सोचने की बात यह है के इस टेप की अवधि थोड़ी लम्बी है। कई बार कॉल लगते लगते बहुत समय लग जाता है ,या जब तक कॉल कनेक्ट होना शुरू होता है तब तक नेटवर्क चला जाता है ऐसे में कई बार कॉल लगाने पर ही आपकी किसी से बात हो पाती है ।
हालाकि मंत्रालय की ओर से जनता को वायरस और उसके रोकथाम को लेकर यह अच्छी पहल है,पर कई बार में कॉल लगने से आमजन इससे परेशानी महसूस कर रहे हैं।
अब देखने की बात यह होगी के इस पहल से आम जनता को कितना लाभ होता है।