मोदी सरकार ने सभी लोगों तक खाने-पीने के जरूरी सामान और दवाइयां पहुंचाने के लिए गुरुवार से देशभर में 2 लाख ट्रकों को फिर से सड़क पर दौड़ाने जा रही है
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए मोदी सरकार ने 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. लॉकडाउन के चलते लोग घर के अंदर बंद हो गए हैं. बाजार बंद हैं और सड़कें वीरान हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की चीजों की कमी न हो पाए, इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
मोदी सरकार ने सभी लोगों तक खाने-पीने के जरूरी सामान और दवाइयां पहुंचाने के लिए गुरुवार से देशभर में 2 लाख ट्रकों को फिर से सड़क पर दौड़ाने जा रही है.पीएमओ ने दवाइयों और खाने-पीने की जरूरी चीजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए टीमों का भी गठन किया है. ये टीम सभी लोगों तक दवाइयां और खाने-पीने की चीजें पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं.
आपको बता दें कि जब 24 मार्च को पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था, उसी दिन से ये ट्रक बंद थे और सिर्फ 20 से 25 हजार ट्रक ही चल रहे थे. एक अप्रैल को करीब डेढ़ लाख ट्रक चले. अब गुरुवार से 2 लाख ट्रक चलेंगे, ताकि देशभर में लोगों के खाने-पीने की चीजों और दवाइयों की कमी न हो पाए.