रोजमर्रा में आवश्यक खाद्य सामग्री के बड़े दाम
नागपुर :कोरोणा संक्रमण के चलते 25 मार्च से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा की थी।उसके बाद से ही लोगों में जीवन आवश्यक वस्तुओं को लेकर अफरा तफरी मच गई थी।
दरअसल लॉक डाउन के चलते कई जगह जीवन आवश्यक वस्तुएं जैसे तेल,गेंहू,दाल,शकर आदि पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहे है।विभिन्न प्रदेशों से आने वाला खाद्य समान भी शहर तक नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि माल वाहन जैसे ट्रक,माल गाड़ी आदि कई दिनों से बंद थे।अभी तो जीवन जरूरी समान माल-वाहनों द्वारा पहुंचाया जा रहा है प्रशासन भी अपनी तरफ से पूरे प्रयास में है के जीवन आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंचती रहें।किन्तु कई कई जगह आमजन को पहले से ज्यादा कीमत भी देनी पड़ रही है।
फिलहाल सोयाबीन का तेल लोकल बाज़ार में 102 रुपए प्रति लिटर के आसपास उपलब्ध है जो कि बीच में 108 रुपए प्रति लिटर तक पहुंच गया था। वहीं शक्कर के भाव अभी स्थिर है। बात करें चना दाल , तुअर दाल और गेहूं की तो इनके भाव थोड़ा बड़े हुए हैं। मध्य प्रदेश से हर साल नया गेहूं आता है किन्तु इस बार लॉक डाउन के चलते नया गेहूं मंडियों तक नहीं पहुंचा है जिससे भाव में बड़त देखने को मिली।