लॉक डाउन के दौरान पर्यावरण में हुआ सुधार
नागपुर :एक तरफ तो लॉक डाउन के कारण जैसे सभी तरफ नेगेटिविटी छा गई है लेकिन इसी बीच एक पॉजिटिव बात ये सामने आयी है के पर्यावरण ने अपने आपको हील करना शुरू कर दिया गया है।
दरअसल राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीयूट (NEERI) के शोधकर्ताओं ने नागपुर की एयर क्वालिटी स्टडी में पाया है के लॉक डाउन के दौरान कई दिनों से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बहुत ही कम होने के कारण एयर पार्टिकल पहले की अपेक्षा काफी शुद्ध हुए हैं।
इस स्टडी का नाम दिया गया था “इम्पैक्ट ऑफ़ लॉक डाउन ओन एयर क्वालिटी ऑफ नागपुर” इसे प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर नील कमल ने पहले और बाद के डाटा को एनालाइज किया।बताया जा रहा है के इससे जुड़ा एक प्रेस रिलीज भी दिया गया है जिसमें इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। इस अध्ययन की पहली अवधि 20 फ़रवरी से 20 मार्च की रखी गई थी और दूसरी अवधि 21 मार्च से 17 अप्रैल की रखी गई ।दोनों ही अध्ययन में पाया गया के शहर की एयर क्वालिटी में काफी सुधार आया है।
बताया जा रहा है के CSIR NEERI ने कॉन्टिनुएस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन सिविल लाइन्स नागपुर में इंस्टाल किया गया था।
लॉक डाउन के कारण वातावरण में अच्छा सुधार आया है और मेजर वायु प्रदूषक PM 10 और PM 2 और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड या सल्फर डाइऑक्साइड आदि की मात्रा हवा में कम हो गई है।
देखा जाए तो यह पर्यावरण के लिए एक अच्छा समय रहा वातावरण भी शुद्ध हुआ।