विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं हो सकती है 15 मई के बाद ,वार्षिक पैटर्न पर भी विचार किया जा रहा है
कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव के कारन लॉक डाउन जारी है। यदि लॉक डाउन 15 अप्रेल से ख़त्म भी होता है तो इतनी जल्दी परीक्षाओं का इंतज़ाम करना मुश्किल होगा। कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर के विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों की बैठक ली। इसमें परीक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा में सहमति 15 मई या उसके बाद की बन रही है।
वर्तमान में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए प्लान ए ,बी ,सी बनाये जा रहे हैं। आर टी एम् नागपुर के उपकुलपति ने इतनी जल्दी परीक्षाएं लेने में असमर्थता दर्शायी।
वार्षिक पैटर्न पर भी विचार किया जा रहा है-
लॉक डाउन का असर नए शिक्षण सत्र पर भी पड़ेगा यह भी हो सकता है। यह स्तिथि है की सेमेस्टर की परीक्षाएं अलग तौर पर करवानी पड़ें। कम समय होने से सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साल में 2 सेमेस्टर के हिसाब से लेना मुश्किल है।