सड़कें बदहाल , गंदगी से जनता बेहाल लेकिन अधिकारी नहीं ले रहे जनता का ख्याल
नागपुर : पूर्व नागपुर प्रभाग नंबर 4 , धरमनगर, विजयनगर के रहवासी सड़कों और बढ़ती गंदगी को लेकर बहुत परेशान है । समाज सेवी गौरव गुप्ताजी ने नागपुर अपडेट्स को बताया के विगत कई वर्षों से विभाग क्रमांक 4 की जनता गढ्डों भरी सड़कों और विभाग में फैल रही गंदगी से बेहद परेशान है । निगम की कोई गाड़ी कचरा उठाने भी नहीं आती। कई जगह चैम्बर के ढ़क्कन भी नहीं लगे हैं। यहां तक के लोगो को खुले गटर और नालियों के चलते कई तरह की बीमारियां जैसे स्वाइन फ्लू ,बुखार , मलेरिया आदि का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर इतने गहरे गड्ढे है के किसी भी हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल हो सकता है। लेकिन जनसेवक कोई सुध नहीं लेना चाहते।
गौरव गुप्ताजी ने यह भी बताया के साफ सफाई और खुले गटर और ख़राब सड़कों की अनियमितताओं को लेकर वो नगर पालिका लकड़गंज जोन के आयुक्त श्री जयदेव जी को निवेदन भी दे चुके हैं ,लेकिन अभी तक उनके निवेदन के बाबत कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
रहवासियों के मनपा से कुछ सवाल है:-
1. गंदगी और नालियों से को कूड़ा कचरा फैला हुआ है और लोग बीमार हो रहें है उसके लिए कौन जिम्मेदार है ?
2. सड़कों में गड्डे और खुले चैम्बर की वजह से को हादसे होंगे उसके लिए कौन होगा जिम्मेदार?
3. जब प्रशासन द्वारा लोगो से स्मार्ट सिटी टैक्स वसूला जा रहा है तो उन्हें मूलभूत सुविधाओं से क्यों वंचित किया जा रहा है?
समाजसेवी गौरव गुप्ता ने ये भी बताया के विभाग क्रमांक 4 के नागरिक इस गंदगी और खराब सड़कों से इतने परेशान है और उनकी माँग है के जो मनपा द्वारा उनसे स्मार्ट सिटी का टैक्स वसूला जा रहा है । उस टैक्स में रियायत दी जाये।कुछ तस्वीरें विभाग क्रमांक 4 खस्ता हालत की ।