मेष राशि:- संपूर्ण सप्ताह आपके लिए अच्छी सफलता देने वाला सिद्ध होगा, कोई भी दिन अशुभ हो नहीं है। आरंभ में यात्रा तीर्थाटन का लाभ होगा। भाग्य उन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग। मान सम्मान एवं पद वृद्धि होगी, नौकरी में परिवर्तन के भी योग।लाभ मार्ग प्रशस्त होगा, कार्य-व्यापार में अच्छी उन्नति होगी, नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है, अंत और भी बेहतरीन रहेगा रुका हुआ धन आएगा।
वृष राशि:- साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह दूसरों का सहयोग, कठोर मेहनत और भाग्य का सपोर्ट बहुत काम आने वाला है. जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनियों में जॉब करते हैं या ऐसी कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो उनको अच्छा प्लेसमेंट मिल सकता है. व्यापारी वर्ग इस सप्ताह बहुत ही सचेत रहें खासकर कानूनी मामलों को लेकर आपकी छोटी सी लापरवाही बड़े आर्थिक नुकसान करा सकती हैं. सेहत में कमर से नीचे के हिस्से में रोगों के प्रति अलर्ट रहें. परिवार के साथ यदि कहीं बाहर जाने का प्लान बन रहा है तो सप्ताह के आखिरी दिनों में जाना आपके लिए बेहतर होगा. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बढ़ेगी घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. अपने खर्चों पर विराम लगाना चाहिए.
मिथुन राशि:- सप्ताह का आरंभ बेहतरीन कामयाबियों के साथ शुरू होगा। विवाह संबंधित वार्ता सफल रहेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार में नौकरी हेतु आवेदन करना सफलतादायक रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। विवाह की बाधा दूर होगी। मध्य थोड़ा सा स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल। अंत में नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के योग, शासन सत्ता का पूर्ण सदुपयोग करते हुए उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाए रखें।19 तारीख अशुभ रहेगी।
कर्क राशि:- साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह आपको सभी आयामों में बहुत अलर्ट रहने की आवश्यकता है, आपकी छोटी सी लापरवाही आपको बड़े नुकसान तक ले जा सकती हैं. ऑफिस में इस सप्ताह कार्य की अधिकता रहेगी साथ ही नई जिम्मेदारियों का भार भी आपके कंधों पर होगा. जो लोग नेचुरोपैथी व सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित कारोबार करते हैं, उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. साथ ही व्यापार में यदि कोई अपडेट करना चाहते हैं तो अभी कर सकते हैं. स्वास्थ्य की बात करें तो सप्ताह के मध्य में रोगों को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी. संतान के साथ समय अधिक व्यतीत करें उसकी पढ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दें.
सिंह राशि:– सप्ताह का आरंभ अच्छी सफलता के साथ होगा। विद्यार्थियों के लिए तो किसी वरदान से कम नहीं। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता एवं संतान के दायित्व की पूर्ति एवं संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव का भी योग। मध्य में थोड़ा सा नजला जुखाम से बचें। गुप्त शत्रुओं से भी बचना पड़ेगा किंतु सरकारी सर्विस हेतु आवेदन करना सफल बनाएगा। अधिकारियों से भी गहरे संबंध बनेंगे जिसका परिणाम सुखद रहेगा। 18 तारीख कुछ अशुभ रहेगी।
कन्या राशि:- साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह आप सभी कार्यों का परीक्षण बड़ी बारीकता से करते हुए नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर सभी कार्य में आपको एक प्रतियोगी सामने मिलेगा जो आपको चुतौतियां देगा. मन में किसी भी प्रकार का कोई भारी नहीं रखना चाहिए. ऑफिस की बात करें तो अपने काम का विस्तार आपके लिए इस सप्ताह अति महत्वपूर्ण है अपने बिग बॉस को प्रसन्न रखना होगा.ऑफिस के सह-कर्मी भी आपके विरोधी के रूप में सामने आ सकते हैं. व्यापार की बात करें तो लाइजनिंग से जुड़े लोगों को इस सप्ताह सतर्क रहने की आवश्यकता है. हेल्थ में हाथ पैर के जोड़ों में दर्द रहेगा. जिनको अर्थराइटिस की प्रॉब्लम हैं वह फिजियोथैरेपी का सहारा लें. छोटी बहन के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी.
तुला राशि:-– सप्ताह का आरंभ साहसिक निर्णय लेने में आपकी मदद करेगा। रुका हुआ कार्य बनेगा। सरकारी फाइलों का निपटारा होगा। नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के योग। सप्ताह के मध्य में कुछ मानसिक तनाव रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।सप्ताहांत ग्रह गोचर और मजबूत होगा। आपके द्वारा किए गए कार्य एवं लिए गए निर्णय सराहनीय रहेंगे। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। फिर भी 19 तारीख और शुभ रहेगी।
वृश्चिक राशि:- साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह मानसिक रूप से सबको साथ लेकर चलने वाला काम करना होगा. ऑफिस में टीम वर्क के साथ काम करना लाभकारी सिद्ध होगा. जो व्यापार कर रहे हैं उनको अपने पार्टनर को साथ लेकर चलना चाहिए आपसी पारदर्शिता से व्यापार में वृद्धि दिलाएगी. एक विशेष बात ध्यान रखने वाली रहेगी कि किसी को भी कटु वचन न बोले अंतरिक्ष में वाणी को कठोर करने वाले ग्रह एक्टिव हैं सेहत को लेकर पेट से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहें खासकर कब्ज से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए औषधि के स्थान पर अपने खान-पान में फाइबर और फलों की मात्रा बढ़ाकर रखनी होगी. पारिवारिक स्थितियां सामान्य रहेंगी. कुटुंब में कोई शुभ संस्कार हो सकता है.
धनु राशि:- आपके लिए संपूर्ण सप्ताह बेहतरीन कामयाबी वाला रहेगा। कोई भी दिन अशुभ नहीं, अतः किए गए कार्यों एवं लिए गए निर्णयों से यश तो मिलेगा ही नौकरी में पदोन्नति और मान सम्मान की वृद्धि भी होगी। सप्ताह के मध्य किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे, यहां तक कि मकान-वाहन के क्रय शैक्षणिक मामलों में भी सफलता मिलेगी। सप्ताहांत थोड़ा सा तनाव रहेगा किंतु इसे ग्रह योग समझकर भूलने की कोशिश करें स्वार्थी मित्रों से सावधान रहें।
मकर राशि:- साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह यात्रा करते हुए धन लाभ कमाने का है. किसी भी प्रकार के भागा दौड़ी से परेशान न हो. मानसिक रूप से आपको ध्यान रखना होगा कि किसी भी प्रकार का अहंकार न आए. ऑफिस में काम के लिए बाहर जाना पड़ सकता है जिससे आपको लाभ होगा वहीं दूसरी और व्यापारियों के लिए भी यह सप्ताह अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए यात्रा युक्त है. हेल्थ को लेकर स्थितियां अच्छी रहेंगे बस एक बात ध्यान रखना है कि अत्यधिक तनाव न लें क्योंकि तनाव आपके शरीर पर खराब प्रभाव डाल सकता है. घर का माहौल सुखद एवं प्रफुल्लित रहेगा जीवनसाथी के साथ समय सौहार्दपूर्ण व्यतीत होगा.किसी गरीब की आर्थिक रूप से मदद करें.
कुंभ राशि:- सप्ताह अत्यधिक सफलता दायक रहेगा। लाभ मार्ग प्रशस्त होगा। रुका हुआ धन आएगा। वरिष्ठ सदस्यों विशेषकरके बड़े भाइयों से मतभेद न होने दें। विदेश यात्रा एवं देशाटन में अधिक खर्च करेंगे। धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। सप्ताहांत गोचर और शुभ फलदाई रहेगा अतः सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा। प्रतियोगिता में भी अच्छी सफलता मिलेगी। 20 तारीख अशुभ रहेगी।
मीन राशि:- साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह अपने काम में बहुत व्यस्त होते दिखेंगे, अत्यधिक काम का लोड हो सकता है ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ बैठकें होंगी. टीम में कुछ लोग अवकाश पर जा सकते हैं जिसके कारण कार्य को मैनेज करना पड़ेगा वहीं जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनको कुछ विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा ग्राहकों के साथ कुछ डील बिगड़ सकती है इसलिए सचेत रहना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपनी पीठ का विशेष ध्यान रखें बैक पेन कमर दर्द सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करना अति आवश्यक है यदि घर में कोई बुजुर्ग अस्वस्थ है तो उनका ध्यान रखना चाहिए.