EducationInformativeNagpur Local
सीबीएसई ने की घोषणा , नागपुर में होंगे सीबीएसई के 12 पेपर
नागपुर: बताया जा रहा है के 10वी कक्षा का कोई पेपर नागपुर में नहीं होगा।देश भर में सीबीएसई कुल २९ महत्वपूर्ण विषय के पेपर लेगा जिसमें से 12 पेपर नागपुर में होंगे।
अपने पत्रक में सीबीएसई ने साफ किया के इस समय परीक्षा मूल्यांकन शुरू करने की स्तिथि में नहीं है।हो सकता है इस वर्ष सीबीएसई के नतीजे देरी से आएंगे।