सुहानी और ब्लैक एंड वाइट एरा के सदाबहार नगमों से सजी एक शाम : गुजरा हुआ कल … याद रहेगा हर पल
नागपुर :सुरों और पुराने नगमों से सजी सुहानी शाम गुजरा हुआ कल याद रहेगा हर पल के प्रस्तुकर्ता सुर वंदिता ग्रुप रहे ,इस कार्यक्रम का आयोजन 9 फरवरी रविवार शाम 6 बजे से साइंटिफिक सभागृह लक्ष्मीनगर में रखा गया ।इस ब्लैंक एंड व्हाइट सदाबहार गीतों की माला का कॉन्सेप्ट और आयोजन गायिका उमा रघुरामन और गायक हेमंत दार्वेकर जी द्वारा किया गया था।
इस सुर भरी शाम की थीम ब्लैक एंड व्हाइट एरा के गीतों को बनाया गया था। इन खूबसूरत नगमों में कुछ गीत हिंदी तो कुछ मराठी पेश किए गए ।इन गीतों और 30 -35 वर्षों पुराने संगीत की पेशगी को कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोताओं ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन एंकरिंग से विजय जाथे ने दर्शकों को बहुत लुभाया वहीं उमा रघुरामन ,हेमंत दार्वेकर , भाग्यश्री कुलकर्णी ,गोपाल नायर ,आशुतोष चाहन्डे ,राजू तांदले ,भाग्यश्री बद्विक ,नूपुर गोडबोले ,विलास दांडगे ,नंदू अंधारे जैसे गीतकारों ने अपनी सुरीली गायिकी से दर्शकों को बांधे रखा।गीत माला के कुछ गीत जैसे लेके पहला पहला प्यार उमा रघुरामन और हेमंत दार्वेकर ने ड्यूट गाया। वहीं लटपट लटपट गीत भाग्यश्री ने सजाया । साथ ही ,साथी हाथ बढ़ाना और प्रसिद्ध मराठी गीत देहाची तिजोरी सभी गीतकारों ने मिलकर गाया ।
कार्यक्रम पूरी तरह से आकर्षक और प्रोत्साहित करने वाला था जिसमें मंच को सजाया बाकि व्यवस्था किशोर आर्ट्स वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी ,साउंड अभिषेक ,लाइट मितुन मित्रा और डेकोरेशन राजेश अमिन द्वारा अच्छी तरह से की गयी थी। म्यूजिक के साथी पवन मानवाटकर,प्रकाश चौहान ,प्रशांत नागमोंटे,
महेंद्र वातुलकर ,नितिन जनवारे ,मन्ना। कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुतकर्ता द्वारा सभी को आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया.