Informative
16 से 20 तक एसी व स्लीपर का आरक्षण फुल , 15 को रद रहेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
ट्रेनों में सफर करने के लिए लोग बेचैन हैं। यही वजह है कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की 16 से 20 अप्रैल तक की सभी सीट फुल हो गई है।इससे पहले काफी यात्रियों ने 15 अप्रैल का टिकट कटा लिया था, लेकिन उस दिन इस ट्रेन को रद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों के एसी कोच वेटिंग मोड में पहुंच चुके हैं। स्लीपर कोच की मात्र 10-20 सीटे ही शेष रह गई हैं। टाटा से दिल्ली जाने वाली टाटा- न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एसी व स्लीपर कोच के सभी बर्थ फुल हो चुके हैं। अब वेटिंग चल रही है।
इसी तरह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस के एसी कोच में वेङ्क्षटग चल रही है। इनके स्लीपर क्लास में कुछ ही सीट शेष रह गई है। यहां बता दें कि 14 अप्रैल तक चक्रधरपुर मंडल के सभी रेलवे बुकिंग व रिजर्वेशन काउंटर को बंद कर दिया गया है।