Nagpur LocalNagpur Police
नागपुर शहर में 4 नए डीसीपी आने वाले है
नागपुर:- बुधवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार शहर में 4 नए डीसीपी आने वाले है, गृहमंत्रालय ने बड़े पैमाने पर आला अधिकारियों के तबादले में फेरबदल किए है.नागपुर शहर में तैनात अधिकारी भी लंबे समय तबादले का इंतजार कर रहे है. जिनमें आईपीएस नरुल हसन, जालना एसआरपीएफ के कमांडेंट अक्षय शिंदे, अमरावती एसआरपीएफ के कमांडेंट लोहित मतानी और कई दिनों से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे बसवराज तेली का समावेश है.
ज्ञात हो कि सिटी के डीसीपी जोन 3 राहुल माकणीकर और डीसीपी ईओडब्लू श्वेता खेड़कर को शहर में 3 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है. लंबे समय से उन्हें नई पोस्टिंग का इंतजार है, पुणे लोहमार्ग के एसपी दीपक साकोरे को शहर में मानवी हक संरक्षण विभाग का अधीक्षक बनाकर भेजा गया है. लेकिन फिलहाल उनकी नई तैनाती के आदेश जारी नहीं हुए है.