Breaking NewsInformativeNagpur MetroRailways
महामेट्रो का सराहनीय प्रयास 31 अक्टूबर से ई वाहनों को विशेष सुविधा
महामेट्रो ने पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त बनाने की ओर एक उठाया सराहनीय कदम उठाया है।महामेट्रो के एयरपोर्ट स्टेशन पर 31 अक्टूबर से इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग व पार्किंग की शुरूआत की जा रही है। इससे ई स्कूटर्स के उपयोग को प्रोत्साहन भी मिलेगा और आमजन में ई वाहनों को लेकर जागरूकता भी आएगी।
स्टेशन से उतरते से ही यात्रियों को ई स्कूटर की सुविधा मिलेगी।इसके साथ ही छोटे ई वाहनों जैसे कम स्पीड के स्कूटर,ई साइकिल,ई रिक्शा के लिए शुरुआती 2 महीनों के लिए यह सुविधा मुफ्त रहेगी।सोमवार सुबह 6 से 10 व शाम 5-10 यह सेवा मिलेगी इसके बाद 10 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज देना रहेगा।