माज़ी उपमहापौर किशोर कुमेरिया ने किया क्षेत्र को सैनिटाइज और जनता से सावधानी रखने की अपील की
नागपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कुछ राजनेता भी सतर्क हो गए हैं। इसके साथ ही वे अपनी ओर से जनता की ज़रूरी मदद भी कर रहे हैं। इस बीच शहर के पार्षद एवम नागपुर के पूर्व उपमहापौर रहे शिवसेना नेता किशोर कुमेरिया भी काफी सक्रिय है। कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
किशोर कुमेरिया ने टैंकर से सैनिटाइजेशन अभियान की भी शुरुआत की है।उन्होंने यह शुरुआत प्रभाग क्रमांक 28 दक्षिण नागपुर से की है।यहां तक के उन्होंने खुद सैनिटाइजेशन टैंकर चला कर क्षेत्र को सैनिटाइज किया साथ ही जनता से सुरक्षित रहने और कोरोना से संबंधित सभी सावधानियां रखने की भी अपील की ।
किशोर कुमेरिया ने अपने दोनो ही कार्यालयों को आम जनता की सहायता के लिए खोल दिया है। किशोर कुमेरिया के जनसंपर्क कार्यालय चिटनिस नगर में 45+ के लिए फ्री वैक्सीनेशन रजिस्ट्रशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जनसंपर्क कार्यालय दिघोरी ओर चिटनिस नगर में आरटीसीपीआर एवम एंटीजन टेस्ट भी निशुल्क किए जा रहे हैं। ये सभी कार्य कोरोना गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों की इस तरह से भागीदारी जनता को जागरूक और प्रेरित करने के लिए बहुत ही अच्छी पहल है। उनका कहना है की नागपुर की कोरोना से इस लड़ाई में वो जनता की सहायता करने का हर संभव प्रयास करेंगे।