Nagpur Local
लॉकडाउन के चलते मोबाइल और सोशल मीडिया पर ज्यादा समय दे रहे लोग, परिवारों में बढ़ रहे विवाद
नागपुर: कोरोना की दूसरी लहर एवम लॉकडाउन के चलते मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो गया है। मोबाइल पर जरूरत से ज्यादा समय देना चैटिंग करना, घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग परिवार में संदेह का कारण पैदा कर रहा है।
इस मोबाइल ने कई लोगों के सुखी जीवन में जहर घोल दिया है। इसी प्रकार की कई शिकायतें नागपुर पुलिस ट्रस्ट सेल में दर्ज की गई हैं।बात करें ताजा आंकड़ों के तो ट्रस्ट सेल को पिछले पांच महीने में 704 तथा पिछले दो महीने में 236 कंप्लेंट मिली है।
कोरो ना से एक तरफ लोगों के घर बिगड़े है तो अब दूसरी तरफ संदेह के कारण संबंध भी टूटने लगे हैं।