स्टूडेंट्स को बड़ी राहत !नागपुर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स की परीक्षा फीस होगी माफ़
नागपुर: कोरोना, लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों पर बड़ा आर्थिक संकट आन पड़ा है।इसी को ध्यान में रखते हुए,राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की परीक्षा फीस माफ करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल विद्यार्थियों ने ग्रीष्मकालीन 2021 परीक्षा के लिए पहले ही एनरोलमेंट कर दिया है। इससे शीतकालीन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को लाभ होगा।इसके साथ ही मैनेजमेंट बोर्ड ने कॉलेजों द्वारा ली जाने वाली अन्य फीस को भी कम करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बोर्ड के मेंबर डॉ. मिलिंद बरहाटे की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।समिति में डॉ. नितिन कोंगरे एवम विष्णु चंगाडे शामिल हैं।कमेटी कॉलेज की ओर से ली जाने वाली अलग अलग फीस पर चर्चा करेगी। समिति को छात्रवृत्ति छात्रों तथा आर्थिक कमजोर वर्ग छात्रों के लिए शुल्क माफी पर नीति समिति गठित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। समिति अगले 10 से 12 दिनों में अपनी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को सौंप देगी। कॉलेज छात्र संघों की ओर से बहुत समय से परीक्षा व अन्य फीस माफ करने की डिमांड उठ रही थी। इसको लेकर आंदोलन हो चुके हैं। लॉकडाउन के कारण पिछले एक वर्ष से कॉलेज एवम टीचिंग बंद है।इसलिए छात्र संघों ने कुलपति से जिम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर एवम प्रैक्टिकल की फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग की थी।
विश्वविद्यालय को शिकायत मिली थी कि एक कॉलेज ने अपने कर्मचारियों को 13 महीने से वेतन नहीं दिया है। प्रबंधन बोर्ड ने मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।