Innovative India , रामा सुतार एक युवक द्वारा बनाया गया सुरक्षा बैग
कोल्हापुर के रामा सुतार ने कुछ ऐसा किया है के सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे।
कहते है “प्रतिभा किसी डिग्री की मोहताज़ नहीं होती” ये बात कोल्हापुर के चंदगड जिले के निट्टूर में रहने वाले रामा सुतार ने सच साबित करदी है। रामा सुतार पेशे से तो एक लघु व्यापारी है जो बैग्स बनाते है। लेकिन विज्ञान में इनकी रूचि और लग्न इन्हे बाकी लोगों से अलग करती है। कोल्हापुर के रामा सुतार ने एक ऐसा सेफ्टी बैग लॉन्च किया है जो एक ऍप द्वारा संचालित होता है। इस ट्रैवेलिंग बैग में सेंसर लगे हुए है। इसकी कार्यप्रणाली कुछ इस तरह की है यदि आप कहीं ट्रैन से यात्रा कर रहे हैं ,तब आप अपने मोबाइल डिवाइस में सेफ्टी बैग का एप्प ऑन करदे। जैसे ही कोई अनजान व्यक्ति या चोर आपका बैग उठा कर ले जाने लगेगा। उस वक़्त एक शार्प अलार्म ‘चोर चोर पकड़ा पकड़ा’ कर के आवाज़ आने लगेगी। जिससे आपको बैग के किसी अनजान शख्स के हाथ लगने की तुरंत जानकारी हो जाएगी और इससे बैग और उसमे रखें कीमती सामान को चोरी होने से बचाया जा सकेगा।
सिर्फ ये ही नहीं बल्कि रामा सुतार ने महिलाओं पर दिन ब दिन बढ़ते जा रहे अपराधों को देखते हुए, एक और सेफ्टी डिवाइस मार्केट में उतारने जा रहे हैं। जानकर आप भी हैरान होंगे के ये सेफ्टी डिवाइस कुछ और नहीं बल्कि हमारे रोजमर्रा में काम आने वाली एक चप्पल है । पर ये कोई आम चप्पल नहीं है इसमें सेंसर लगे हुए और कुछ सेफ्टी बटन दिए हुए है ,किसी भी परेशानी या इमरजेंसी की स्तिथि में दिए हुए बटनों को दबाने पर ये कॉल सीधा पोलीस स्टेशन ,और महिला के घर वालों जैसे पति या माता पिता को कनेक्ट कर देगा । जिससे उन्हें महिला किसी खतरे में है पता लग जायेगा। तो है ना ये कमाल की बात ,बिना किसी इंजीनियरिंग या प्रोफेशनल डिग्री के बावजूद रामा सुतार ये काम बड़ी आसानी से कर रहे हैं। इससे पहले भी वो साइंस एंड फेस्टिवल जैसे कई एक्सहिबीशन्स में लगभग 100 तरह के आइटम्स प्रस्तुत कर चुके हैं। निश्चित ही इनका यह कदम अति सराहनीय और प्रेरणादायी है