बॉम्बे हाई कोर्ट के वरिष्ठम न्यायाधीश सत्यरंजन ने दिया अपने पद से त्यागपत्र
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट के जाने माने न्यायधीश जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी ने 14 फरवरी 2020 को अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को भेज दिया था। हालाकि राष्ट्रपति द्वारा इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है।
उनके इस कदम से कानून और वकालत जगत के सभी लोग हैरान है। ऐसा बताया जा रहा है के जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी किसी निजी कारण की वजह से महाराष्ट्र छोड़ना नहीं चाह रहे है।
इसलिए उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है के वो अपने तबादले से नाखुश थे।
जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी दूसरे वरिष्ठतम न्यायधीश रह चुके हैं । जानने योग्य बात यह है के जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी वाकलत क्षेत्र की ही है।
जस्टिस सत्यरंजन ने एक वकील के तौर पर 1983 में शुरुआत की थी। जस्टिस सत्यरंजन को बॉम्बे हाई कोर्ट का न्यायाधीश सन 2003 में बनाया गया था।सन 2022 में जस्टिस धर्माधिकारी रिटायर होने वाले थे।