कोरोना रक्त परीक्षण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जारी की हॉस्पिटल्स की लिस्ट
Nagpur updates:-दरअसल राज्य में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों के चलते राज्य सरकार ने तेज़ी से रोकथाम के लिए,कोरोना रक्त परीक्षण के लिए हॉस्पिटल्स की लिस्ट जारी की है ।इस लिस्ट में दिए गए हॉस्पिटल्स में जा कर कोई भी आम सर्दी जुखाम से पीड़ित व्यक्ति या कोरोना संदिग्ध अपना रक्त परीक्षण करवा सकता है।
इस लिस्ट में पूरे महाराष्ट्र राज्य में स्तिथ हॉस्पिटल्स जहां जांच हो सकती है उसकी जानकारी जैसे हॉस्पिटल का नाम,पता,संपर्क आदि दिया गया है।
इस लिस्ट में मुंबई,नवी मुंबई,ठाणे,नाशिक,पुणे, सांगली,सातारा,नागपुर,औरंगाबाद,वीड,सोलापुर, अमरावती,अकोला,बुलढाणा,भंडारा,लातूर,जालना,वर्धा,कोल्हापुर,उस्मानाबाद,वाशिम,हिंगोली,चंद्रपुर,गोंदिया,जलगांव,अहमदनगर, नंदुरवार,आदि जिले शामिल हैं ।
नीचे राज्य सरकार द्वारा दी गई लिस्ट है आप अपने जिले के अनुसार हॉस्पिटल के विस्तारपूर्वक जानकारी नोट कर सकते हैं।