कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक स्थल पर थूकना पड़ सकता है महंगा ,थूकने पर 1000 रुपए आर्थिक दण्ड
नागपुर:दरअसल कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से आम नागरिकों को बचाने के लिए प्रशासन तरह तरह के प्रयास कर रहा है उन्हीं में से एक प्रयास यह भी है के यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर थूकता है तो उसे आर्थिक दण्ड देना होगा ।पहले ये आर्थिक दण्ड 200 रुपए था किन्तु वर्तमान स्थिति और हाईजीन और सेंटाइजेशन को ध्यान में रखते हुए अब इस आर्थिक दण्ड को बड़ा कर 1000 रुपए कर दिया गया है। महानगर पालिका के लोकायुक्त श्री तुकाराम मुंडे के अनुसार नगर पालिका कोरोणा संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए तरह तरह के जन जागृति अभियान भी चला रही है।इस अभियान के तहत एक नियम उपद्रव शोध पथक भी बनाया गया है।
महानगर पालिका सुनिश्चित करना चाहती है के जो भी सार्वजनिक स्थल है वो साफ और स्वच्छ रहें साथ ही इन पर किसी तरह का अतिक्रमण ना हो।महानगर पालिका आयुक्त श्री तुकाराम जी ने नागपुर की जनता से आवाहन भी किया है के वो वायरस के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे।
उपद्रव शोध नियम के तहत सार्वजनिक स्थल पर थूकने व गंदगी फैलाने के तहत आर्थिक दण्ड की कार्यवाही भी की गई है।
कुछ दिनों पहले ही इस नियम के 23 मार्च को धांतोली में एक व्यक्ति से 1000 रुपए आर्थिक दण्ड वसूला गया। 26 मार्च को धरमपेठ मार्ग पर थूकते हुए एक व्यक्ति पर कार्यवाही की गई ।इसके बाद 27 मार्च कोलकड़गंज ज़ोन में भी एक व्यक्ति पर उपद्रव शोध पथक के तहत 1000 रुपए के आर्थिक दण्ड की कार्यवाही की गई।