COVID-19Nagpur Local
मनपा ने किया विभाग क्रमांक 10 के कई क्षेत्रों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने का निर्णय
नागपुर:- नागपुर में गहराते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महानगर पालिका के विभाग क्रमांक 10 मे सेनिटायजेशन का काम आज युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है।पालिका ने कई क्षेत्रों जैसे टॉकीज,साई मंदिर,हनुमान मंदिर,किराड लेआउट,पोस्टऑफ़िस लाइन,अंजुमभैया की लाइन ,मस्जिद ,मदरसा आदि इलाक़े सेनिटाइज किये जाएंगे ।नागरिकों एवं मनपा स्वास्थ्य एवं फ़ायर कर्मचारियों को भी सतर्क कर दिया गया है। कई इलाकों की निगरानी के लिए अधिकारियों के दल भी बना दिए गए हैं। प्रशासन ने सभी नागरिकों से एहतियात बरतने के लिए आग्रह किया है।