कुछ राशन की दुकानों पर कालाबाजारी की आशंका
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के चलते कई जगह आम
नागरिकों को राशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है तो कहीं राशन के लिए तय दामों से ज्यादा भी दाम देने पड़ रहे हैं।तो कई दुकानों पर राशन नहीं है कह कर लोगों को लौटाया जा रहा है। तमसवाडी तालुका परशिवनी में कुछ अधिकारियों के जानकारी में मामला आया है के आम नागरिकों को कई राशन कि दुकानों पर जरूरी सामान नहीं मिल रहा या उसकी कीमत कुछ अधिक बताई जा रही है।कभी दुकान पर दुकान का मालिक नहीं होता तो कभी राशन की रसीद नहीं दी जाती।
सूत्रों के अनुसार,फिलहाल संबंधित अधिकारियों जैसे तहसीलदार, निरीक्षक,जिलाधिकारी और ग्राम दक्षता समिति के आदी मामले को लेकर जरूरी पड़ताल में लगे हैं। और यह भी सुनिश्चित करना चाहते है के नियमो का उलंघन ना हो अन्यथा दुकानदार का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।इसके अलावा इस मामले के चलते नई समिति भी बनाई जा सकती है जो नियमो के पालन संबंधी देख रेख कर सके।