शहर में बीज बिक्री केंद्र पर ग्राहकों से सोशल डिस्टन्सिंग के नियम पालन करने का आवाहन
नागपुर :कोरोना विषाणु के दुष्प्रभावों के चलते देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। हालाकि राष्ट्रीय सीड्स कॉर्पोरेशन ने बताया है के कृषि संबंधित कामों को लॉक डाउन में छूट दी गई है।प्रादेशिक व्यवस्थापक का कहना है के लॉक डाउन में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दिए गए नियमो और निर्देशों का बीज बिक्री केंद्र पर पूरा पालन किया जाएगा।सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है के बीज बिक्री केंद्र पर मास्क और सेनिटाइजर भी दिए जाएंगे और खरीदी करते वक़्त सभी ग्राहकों को आपस में कम से कम 2 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य है।
व्यवस्थापक का यह भी कहना है के बिक्री केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में धान ,सोयाबीन,मूंग ,तुर ,उड़द ,मक्का,ज्वार ,बाजरा आदि के बीज उपलब्ध है।नागपुर के साथ भंडारा ,गढ़चिरौली,चंद्रपुर ,गोंदिया और वर्धा में अधिकृत बिक्री केंद्र पर बीज मिल सकेंगे।और साथ ही ग्राहकों से सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखने और नियमों का पालन करने का आवाहन किया है।