महाराणा प्रताप इस मुश्किल घड़ी में समाज के लिए प्रेरणा
श्री राजपूत करणी सेना की ओर से विगत कई वर्षों से हिमालय से भी अधिक अडिग रहने वाले श्री वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जयंती पर 9 मई को हर वर्ष महाराणा प्रताप द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव किसी भी परिस्थिति में डगमगाना नहीं चाहिए इस भाव को समाज का प्रत्येक वर्ग अपने अंदर अनुग्रहित कर सके इस उद्देश्य से महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में शोभा यात्रा राजपूत करणी सेना द्वारा निकाला जाता है लेकिन हम सभी जानते हैं इस वर्ष ना सिर्फ नागपुर महाराष्ट्र एवं भारत के प्रत्येक राज्य अपितु संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है
जो ना सिर्फ खतरनाक है अपितु जानलेवा भी है ऐसे वक्त में राजपूत करणी सेना आयोजन समिति की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष हम महाराणा प्रताप की पद चिन्हों पर चलते हुए जिस प्रकार दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए महाराणा प्रताप ने अपने सेना का विस्तार करने के लिए अपने ही लोगों से अपने आप को छुपा कर रखा ताकि दुश्मनों का मुकाबला मजबूती से किया जा सके आज उनकी परिस्थिति और हमारी परिस्थिति में कोई ज्यादा अंतर हमें दिखाई नहीं देता इसलिए हमारा यह कर्तव्य एवं दायित्व बनता है कि इस मुश्किल के समय में अपने साथ-साथ अपने समाज को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है
क्योंकि हमारे होने से ही हमारे समाज का निर्माण होता है इसलिए अपने आप को सुरक्षित करना यानी समाज को सुरक्षित करना है इसलिए इस वर्ष शोभा यात्रा ना निकालने का फैसला सर्व समाज एवं समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया है सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का पालन करते हुए एवं आदर्श संगठन का परिचय देते हुए संगठन द्वारा बैठक ऑनलाइन चलचित्र वीडियो कॉल द्वारा लिया गया इस वर्ष अपने अपने घरों पर ही रहकर महाराणा प्रताप की चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाने ऐसा समिति के सदस्यों ने सर्व समाज से आवाहन किया है
बैठक की अध्यक्षता प्रमोद सिंह द्वारा की गई उक्त बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी रविन्द्र सिंह,विक्रम सिंह,प्रशांत सिंह ,विक्की सिंह,अमर सिंह,संगीत चौहान, सोनल चौहान,जानवी सिंह,मीनू सिंह,लकी सिंह,शोभराज सिंह,,आतिश सिंह,अश्विन सिंह,अमित सिंह,दीपक सिंह, सत्यप्रकाश सिंह,पवन सिंह ,नितिन सिंह,अंकित राणा, सागर सिंह,,प्रवीण सिंह,चेतन खींची,सुष्मीट सिंह,अंकित सिंह,विकास सिंह,टिंकू सिंह,अज्जू ठाकुर,ब्रिजेस सिंह,आकाश सिंह,प्रतीक सिंह,राज सिंह,पुष्कर सिंह उपस्थित थे.
प्रमोद सिंह ठाकुर अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना नागपुर जिला