लोगों से सहयोग की अपेक्षा,केंद्र और राज्य प्रशासन के सामंजस्य से होगी कोरोना के खिलाफ जीत:- रविंद्र ठाकरे
श्री ठाकरे ने यह भी बताया कि नागपुर शहर के अस्पताल जैसे GMCH,लता मंगेशकर हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ समुचित बिस्तरों का इन्तेजाम किया गया है जिससे किसी भी रोगी को कोई कठनाई न हो ऐसी व्यवस्था की गयी है एवं ICU यूनिट्स और वेंटिलेटर्स का भी समुचित व्यवस्था की गयी है। एक अच्छी बात यह है कि कुल 375 मामलों में 188 मरीज ठीक भी हो गए हैं वहीं जो 5 मौतें हुई हैं उनमे से अधिकांश बुजुर्ग और सहरुग्णता से ग्रस्त थे। इसके साथ ही रविन्द्र जी ने अपना हेल्प लाइन नंबर 2562668 भी दर्शकों के साथ साझा कि जिसमे लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं।
कुछ प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने बताया की कपास बिक्री के कार्य में भी किसानो को समुचित राहत दी जाएगी एवं खरीफ फसलों कि में भी किसानों को उचित मदद और मार्गदर्शन दिया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बताया की किसी भी स्तर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में कमी नहीं की जाएगी और जनता के सहयोग से हम इस आपदा से जल्द ही निपट लेंगे।
हमारे साथ नागपुर जिलाधीश श्री रविन्द्र ठाकरे हमारे समक्ष उपस्तिथ हुए। उन्होंने कोरोना संक्रमण से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर हमें जानकारियाँ दीं। आईये सुनते हैं उनसे हुई मुलाकात के कुछ प्रमुख अंश।
रविन्द्र जी ने हमें बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्थर पर कार्य जारी हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कोरोना संक्रमण विशेषकर विदेश से आने वाले भारतीयों के साथ हमारे देश में दाखिल हुई है और मरकज या तबलीगी जमात के चलते भी इसकी संख्या में इजाफा हुआ था। उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य शासन की यह पहली और ज़रूरी प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमण के चलते जान माल की हानि कम हो।
श्री ठाकरे ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने में भी हमारे समाज का विशेष हाथ रहा है। नागपुर शहर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग और हमारे पालक मंत्री के सहयोग से हमारे शहर के लोगों ने अनुशासनता से अपना सहयोग हमको दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने पूरी कोशिश की है कि शहर में हर गरीब और निचले तबके के लोगों को राशन किट उपलब्ध करवाया जाये।
इन्ही प्रयासों के चलते आज शहर के 11000 गरीब परिवारों और ग्रामीण इलाकों के 3800 परिवारों को मुफ्त राशन पहुँचाया गया है। कोशिश यह भी की गयी है कि लगभग सभी गरीब,मजदूर या प्रवासी मजदूरों को भी राशन उपलब्ध हो जिसके चलते लगभग 8 लाख लोगों को राशन मुहैया कराया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों और पर्यटकों का भी उचित ख्याल रखा जा रहा है एवं लोगों कि समुचित काउंसिलिंग भी की जा रही है। एक और बात पर रविन्द्र जी ने जोर देते हुए बताया कि NCCऔर NSS के छात्रों की भी सामाजिक दुरी कि व्यवस्था में मदद ली जा रही है। वहीं पुलिस और मेडिकल स्टाफ ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में हमारी बहुत मदद की है।
इनके सहयोग के बिना हम कोरोना से अपनी लड़ाई में पूर्ण विजय नहीं प्राप्त कर सकते। रविन्द्र जी का यह भी कहना था की हमने ऐसी व्यवस्था कि है जिससे यह सुनिश्चित हो कि आपूर्ति श्रृंखला यानी सप्लाई चेन बाधित न हो और शहर में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति निर्विध्न होती रहे। इन्ही सब प्रयासों के चलते आज शहर के आजू बाजू के विभन्न स्थान ऑरेंज जोन में तब्दील हो गए हैं। जिसके चलते कुछ कारखानों में सिमित मात्र में कार्य शुरू हुए हैं ।
रविन्द्र जी ने इस बात से भी हमको अवगत कराया कि आज शेल्टर होम में रहने वाले विभिन्न प्रवासी मजदूरों के लिए रहने-खाने का प्रबंध किया गया है। वहीं इन लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के भी व्यापक प्रबंध किये गए हैं। जिसके फलस्वरूप आज करीब 6000 लोग रेल मार्ग से और करीब 5500 लोग विभिन्न रोड मार्ग से बसों द्वारा उनके घर पहुंचाए गए हैं।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र जैसे कमलेश्वर और हिंगना जैसी जगहों पर भी लोगों के रहने खाने के व्यापक इन्तेजाम किये गए हैं। इसके साथ ही वन्दे भारत के तहत आनेवाले विभिन्न देशों से आ रहे भारतीयों के लिए भी रहने-खाने का अच्छा और उचित प्रबंध किया गया है। इन सब लोगों कि स्वास्थ जांच भी की जा रही है।